Sunday, August 28, 2011

स्व हित साधो पर हित साधो




नदी प्यासी नहीं भटकती है
दूसरों की प्यास बुझाती है

पेड़ भूखा नहीं मरता है
औरों की भूख मिटाता है

सावन प्यासा नहीं रहता
औरों कि प्यास बुझाता है

दीपक अंधेरों में नहीं भटकता है
औरों को राह दिखाता है 

मांझी अकेले पार नहीं उतरता है
औरों को भी पार उतारता है

महापुरुष अकेले नहीं उठते
औरों को भी  उठाते है

धर्म केवल अच्छे को ही नहीं 
पापी को भी शरण देता है

परमात्मा अकेले नहीं तरते
औरों को भी तारते है |


1 comment:

  1. परमात्मा अकेले नहीं तरते
    औरों को भी तारते है |

    शशि जी,परमात्मा तो तारनहार हैं.
    वे कभी 'तरते' नहीं,स्वछन्द और सैदेव नित्य मुक्त हैं.

    ReplyDelete